Honda ने भारत में उतारी BS6 Unicorn बाइक, जानिए कीमत और फीचर्स

honda-launched-bs6-unicorn-bike-in-india-know-the-price-and-features
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने बृहस्पतिवार को यूनिकॉर्न बाइक का भारत चरण-छह संस्करण उतारा। यूनिकॉर्न बीएस-छह में 160 सीसी का इंजन लगा है। एचएमएसआई के अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक मिनोरू कातो ने कहा, ‘‘यूनिकॉर्न होंडा द्वारा भारत में पेश पहली मोटरसाइकिल है।

नयी दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने बृहस्पतिवार को यूनिकॉर्न बाइक का भारत चरण-छह संस्करण उतारा। इसकी दिल्ली शोरूम में शुरुआती कीमत 93,593 रुपये है।

इसे भी पढ़ें: TVS ने लॉन्च की अपनी नई बाइक Apache RR310 BS6, जाने इसके बेहतरीन फिचर्स

यूनिकॉर्न बीएस-छह में 160 सीसी का इंजन लगा है। एचएमएसआई के अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक मिनोरू कातो ने कहा, ‘‘यूनिकॉर्न होंडा द्वारा भारत में पेश पहली मोटरसाइकिल है। इंजन परिष्करण और सुगम प्रदर्शन के मामले में यह बाइक ‘बेंचमार्क’ है।’’उन्होंने कहा कि यूनिकॉर्न मॉडल पिछले 16 साल से बाजार में है। इसके ग्राहकों की संख्या 25 लाख है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़