TVS ने लॉन्च की अपनी नई बाइक Apache RR310 BS6, जाने इसके बेहतरीन फिचर्स

tvs-launched-its-new-bike-apache-rr310-bs6-know-its-best-features
[email protected] । Jan 31 2020 11:03AM

टीवीएस मोटर कंपनी ने बृहस्पतिवार को अपनी अपाचे आरआर 310 मोटरसाइकिल का भारत चरण-छह उत्सर्जन मानक अनुकूल संस्करण निकाला है।इसमें कंट्रोल क्यूब्स के साथ इंटरएक्टिव 5-इंच वर्टिकल टीएफटी मल्टी इन्फॉर्मेशन रेस कंप्यूटर भी है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ से लैस स्मार्ट एक्स कनेक्ट है। इसको चलाने की चार स्थितियां हैं- शहरी इलाका, बरसात, स्पोर्ट और ट्रैक।

नयी दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी ने बृहस्पतिवार को अपनी अपाचे आरआर 310 मोटरसाइकिल का भारत चरण-छह उत्सर्जन मानक अनुकूल संस्करण निकाला है। इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 2.4 लाख रुपये है।अपाचे आरआर 310 मोटरसाइकिल में थ्रॉटल-बाय-वायर जैसी नई तकनीक है जो पारंपरिक केबल के स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक रूप से थ्रॉटल ग्रिप को गाड़ी के बॉडी से जोड़ती है।

इसे भी पढ़ें: दुनिया में सबसे खराब ट्रैफिक बंगलूरू में, टॉप 10 में चार भारत के यह शहर

इसमें कंट्रोल क्यूब्स के साथ इंटरएक्टिव 5-इंच वर्टिकल टीएफटी मल्टी इन्फॉर्मेशन रेस कंप्यूटर भी है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ से लैस स्मार्ट एक्स कनेक्ट है। इसको चलाने की चार स्थितियां हैं- शहरी इलाका, बरसात, स्पोर्ट और ट्रैक। वाहन चलाने वाला भिन्न परिस्थितियों के हिसाब से वाहन के प्रदर्शन का चयन कर सकता है। 

इसे भी पढ़ें: हो जाए टेंशन फ्री! MoneyTap के जरिए अब आसानी से मिल सकता है लोन

टीवीएस मोटर कंपनी के प्रमुख (विपणन), प्रीमियम मोटरसाइकिल, मेघश्याम दिघोले ने कहा कि अपाचे आरआर 310 वर्ष 2017 में बाजार में पेश किये जाने के बाद से मोटरसाइकिल के शौकीनों के बीच काफी लोकप्रिय है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़