एचपीसीएल में मौजूदा सरकारी शेयरों की बिक्री ओएनजीसी को होगी

प्रधान ने कहा कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के शेयर तेल और प्राकृतिक गैस कार्पोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) द्वारा लिये जाने के बाद भी यह सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम रहेगा।
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज लोकसभा में बताया कि आर्थिक मामलों पर कैबिनेट की समिति (सीसीईए) ने एचपीसीएल के कुल इक्विटी शेयर में भारत सरकार के 51.11 प्रतिशत शेयरों की ओएनजीसी को रणनीतिक बिक्री करने और उसके साथ एचपीसीएल का प्रबंध नियंत्रण ओएनजीसी को सौंपने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर दी है। प्रधान ने कहा कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के शेयर तेल और प्राकृतिक गैस कार्पोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) द्वारा लिये जाने के बाद भी यह सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम रहेगा।
एचपीसीएल के कुल चुके हुए इक्विटी शेयर धारिता में भारत सरकार के मौजूदा शेयरों की रणनीतिक बिक्री के संबंध में सदन में वक्तव्य देते हुए उन्होंने कहा कि तेल क्षेत्र में प्रस्तावित अधिग्रहण सार्वजनिक क्षेत्र की इस तेल विपणन कंपनी का पूरी मूल्य श्रृंखला में मौजूदगी कराएगा। प्रधान ने कहा, ‘‘इससे ओएनजीसी के पास अधिक जोखिम उठाने की, अधिक निवेश के फैसले लेने की और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव के प्रभावों को रोकने की अधिक क्षमता होगी।’’
अन्य न्यूज़