Hyundai की बिक्री अप्रैल में 3.5 प्रतिशत बढ़कर 58,201 इकाई पर

Hyundai
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

पिछले महीने कंपनी के वाहनों की घरेलू थोक बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 49,701 इकाई हो गई जबकि साल भर समान अवधि में उसने 44,001 वाहन बेचे थे। हालांकि अप्रैल में कंपनी का निर्यात एक साल पहले के 12,200 वाहनों से घटकर 8,500 इकाई पर आ गया।

नयी दिल्ली, एक मई वाहन कंपनी हुंदै मोटर इंडिया की कुल बिक्री अप्रैल में 3.5 प्रतिशत बढ़कर 58,201 इकाई हो गई। कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में यह जानकारी दी। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 56,201 वाहन बेचे थे। पिछले महीने कंपनी के वाहनों की घरेलू थोक बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 49,701 इकाई हो गई जबकि साल भर समान अवधि में उसने 44,001 वाहन बेचे थे।

इसे भी पढ़ें: Jaiprakash Associates ने समय पर नहीं लौटाया 4,161 करोड़ रुपये का कर्ज

हालांकि अप्रैल में कंपनी का निर्यात एक साल पहले के 12,200 वाहनों से घटकर 8,500 इकाई पर आ गया। हुंदै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘हाल में पेश की गई नई वरना कार को लेकर ग्राहकों से बढ़िया रुझान देखने को मिला है। जल्द ही आने वाली एसयूवी ‘हुंदै एक्सटर’ से यह सिलसिला आगे भी कायम रहने की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़