ICICI बैंक ने संदीप बक्शी को सीओओ बनाया, अभी छुट्टी पर रहेंगी चंदा कोचर

ICICI Bank created Sandeep Bakshi as COO, will remain on leave now, Chanda Kochhar
[email protected] । Jun 19 2018 9:42AM

बैंक ने यह भी कहा कि उसकी सीईओ व प्रबंध निदेशक चंदा कोचर वीडियोकान कर्ज मामले में आंतरिक जांच पूरी होने तक छुट्टी पर रहेंगी।

नयी दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक ने संदीप बक्शी को मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त किये जाने की आज घोषणा की। बैंक ने यह भी कहा कि उसकी सीईओ व प्रबंध निदेशक चंदा कोचर वीडियोकान कर्ज मामले में आंतरिक जांच पूरी होने तक छुट्टी पर रहेंगी। बक्शी 19 जून से बैंक के सीओओ का पदभार संभाल लेंगे। उनकी नियुक्ति विभिन्न मंजूरी पर निर्भर है। वह अबतक आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हैं। 

संचालन के उच्च मानदंड तथा कंपनी मानकों के अनुरूप चंदा आंतरिक जांच पूरी होने तक अवकाश पर रहेंगी। जांच की घोषणा पिछले महीने की गयी थी। चंदा कोचर और उनके परिवार के सदस्य वीडियोकान समूह को दिये गये कर्ज में एक - दूसरे को लाभ पहुंचाने तथा हितों के टकराव के आरोप का सामना कर रहे हैं। बैंक के निदेशक मंडल ने एन एस कन्नन को आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की भी सिफारिश की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़