आईआईएफटी का प्लेसमेंट समाप्त, छात्रों को औसतन 20 लाख रुपये का पैकेज

iift-placement-ended-students
[email protected] । Dec 22 2018 5:26PM

आईआईएफटी ने बयान में कहा कि इस वर्ष विभिन्न क्षेत्रों की कई बड़ी कंपनियों ने प्लेसमेंट में भाग लिया। यह संस्थान वाणिज्य मंत्रालय के अधीन चलता है।

नयी दिल्ली। भारतीय विदेश व्‍यापार संस्‍थान (आईआईएफटी) ने शनिवार को कहा कि उसके 2017-19 बैच का प्लेसमेंट पूरा हो गया। छात्रों को कैंपस भर्तियों में औसतन 20 लाख रुपये सालाना वेतन की पेशकश की गयी है। 

इसे भी पढ़ें- अब ईरान से बिजली खरीद सकता है इराक, US प्रतिबंधों से मिली 90 दिनों की छूट

आईआईएफटी ने बयान में कहा कि इस वर्ष विभिन्न क्षेत्रों की कई बड़ी कंपनियों ने प्लेसमेंट में भाग लिया। यह संस्थान वाणिज्य मंत्रालय के अधीन चलता है। संस्थान ने कहा, "2017-19 के बैच के प्लेसमेंट अभियान में 98 कंपनियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 32 नयी कंपनियां हैं।

इसे भी पढ़ें- फोर्टिस हेल्थकेयर, फोर्टिस हास्पिटल को सेबी का निर्देश, 403 करोड़ रुपये वसूले

छात्रों को नौकरी का प्रस्ताव देने वाली कंपनियों में एयरटेल, अमेजन, एक्सिस बैंक, बजाज आटो, ब्रिटानिया, जीई, गोदरेज, गोल्डमैन साक्स, एचपी, आईसीआईसीआई, आईटीसी, केपीएमजी, मैरिको, पिरामल, टाटा स्टील, यस बैंक जैसे नाम शामिल हैं। अन्य कंपनियों में सिटी बैंक, क्रिसिल, एचएसबीसी, आईसीआईसीआई, एलएंडटी भी शामिल थीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़