IL&FS ने शुरू किया संपत्तियों का मौद्रीकरण, दो इकाइयों में बिक्री शुरू

il-fs-started-monetization-of-properties
[email protected] । Nov 13 2018 11:29AM

अपनी संपत्तियों के मौद्रीकरण के प्रयासों के तहत संकटग्रस्त आईएलएंडएफएस ने सोमवार को आईएलएंडएफएस सिक्योरिटीज सर्विसेज तथा आईएसएसएल सेटलमेंट एंड ट्रांजेक्शन सर्विसेज में हिस्सेदारी के विनिवेश की प्रक्रिया शुरू की।

नयी दिल्ली। अपनी संपत्तियों के मौद्रीकरण के प्रयासों के तहत संकटग्रस्त आईएलएंडएफएस ने सोमवार को आईएलएंडएफएस सिक्योरिटीज सर्विसेज तथा आईएसएसएल सेटलमेंट एंड ट्रांजेक्शन सर्विसेज में हिस्सेदारी के विनिवेश की प्रक्रिया शुरू की। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) इन्फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएलएंडएफएस) के बोर्ड ने कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय को इस पर हुई प्रगति और आगे के कदमों पर रिपोर्ट सौंपी है।

मंत्रालय ने आगे यह रिपोर्ट एनसीएलटी को सौंपी है। कर्ज के बोझ से दबी कंपनी ने कहा, ‘‘जैसा कि रिपोर्ट में कहा गया है कि बोर्ड का लक्ष्य एक या अधिक योजनाओं के जरिये आईएलएंडएफएस समूह के मामलों का निपटान कुछ उपायों के जरिये करना है। इसमें संपत्ति का विनिवेश भी शामिल है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़