IL&FS ट्रांसपोर्टेशन NCD के बकाया ब्याज का भुगतान करने में चूका

il-fs-transportation-networks-default-on-ncd-interest-payments
[email protected] । Jul 22 2019 2:33PM

कर्ज में फंसे आईएलएंडएफएस समूह की कंपनी आईएलएफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क ने पैसे की कमी के कारण गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के 26.02 करोड़ रुपये के बकाया ब्याज का भुगतान करने में चूक कर दी है।

नयी दिल्ली। कर्ज में फंसे आईएलएंडएफएस समूह की कंपनी आईएलएफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क ने पैसे की कमी के कारण गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के 26.02 करोड़ रुपये के बकाया ब्याज का भुगतान करने में चूक कर दी है।

इसे भी पढ़ें: कंपनियों के तिमाही परिणामों से तय होगी शेयर बाजार की दिशा, रह सकता है उतार-चढ़ाव

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि इस बकाया ब्याज का भुगतान 21 जुलाई तक करना था। उसने कहा कि अपर्याप्त राशि के कारण वह इसका भुगतान नहीं कर सकी। पिछले कुछ महीनों में आईएलएंडएफएस समूह की कई कंपनियों ने लगातार डिफॉल्ट किये हैं। कंपनी के ऊपर 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़