आयकर विभाग ने 1,550 करोड़ कालाधन का पता लगाया

[email protected] । Jan 17 2017 11:12AM

आयकर विभाग ने कहा है कि उसने नोटबंदी के मद्देनजर 1,550 करोड़ रुपये से अधिक का पता लगाया है साथ ही कालाधन गिरोह तथा मुखौटा कंपनियों एवं इकाइयों के नेटवर्क का पता भी लगा है।

आयकर विभाग ने कहा है कि उसने नोटबंदी के मद्देनजर 1,550 करोड़ रुपये से अधिक का पता लगाया है साथ ही कालाधन गिरोह तथा मुखौटा कंपनियों एवं इकाइयों के नेटवर्क का पता भी लगा है। कर विभाग की रिपोर्ट के विश्लेषण के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में हवाला कारोबार की अगुवाई में कालाधन सृजित किया जा रहा था। इन लोगों ने आठ नवंबर के बाद कथित तौर पर 930 करोड़ रुपये की राशि को अवैध तरीके से इधर-उधर करने की कोशिश की।

दिल्ली में एक अन्य मामले में कर अधिकारी ने ‘एंट्री आपरेटरों’ को पता लगाया जिन्होंने 80 खातों का उपयोग कर 200 करोड़ रुपये को सफेद बनाने का प्रयास किया। रिपोर्ट के अनुसार इसी प्रकार, नोएडा में एक बैंक शाखा में 100 बैंक खातों में जमा धन को लेकर जांच जारी है। इन खातों का उपयोग 200 करोड़ रुपये से अधिक धन को सफेद बनाने में किया गया। कर विभाग की इस प्रकार के एंट्री आपरेटरों या हवाला कारोबारियों के खिलाफ कोलकाता, गुड़गांव, चरखी दादरी और कर्नाटक में चित्रदुर्ग में की गयी कार्रवाई में 200 करोड़ रुपये के कालाधन का पता लगाया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़