भारत, बांग्लादेश को कारोबारी सहयोग बढ़ाने की जरूरत: ईरानी
कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने आज भारत और बांग्लादेश के बीच जूट तथा वस्त्र आदि क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया जिससे व्यापार और निवेश को प्रोत्साहन दिया जा सके।
कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने आज भारत और बांग्लादेश के बीच जूट तथा वस्त्र आदि क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया जिससे व्यापार और निवेश को प्रोत्साहन दिया जा सके। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की कंपनियां कपड़ा जैसे क्षेत्रों में सहयोग के जरिये वैश्विक बाजार में संभावनाएं तलाश सकती हैं। वह यहां भारत-बांग्लादेश बहु क्षेत्रीय सहयोग अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं। भारत द्वारा बांग्लादेश से आयातित जूट पर डंपिंग रोधी शुल्क के बारे में पूछे जाने पर ईरानी ने कहा कि जूट की डंपिंग से भारत में किसानों, निम्न आय वर्ग के श्रमिकों की आजीविका प्रभावित हुई है।
इससे भारतीय जूट उद्योग पर असर पड़ा है। मंत्री ने सुझाव दिया कि बांग्लादेश की कंपनियां जूट विविधीकरण में अग्रणी हैं और वे भारतीय जूट उद्योग के साथ सहयोग से विश्व बाजार में संभावनाएं तलाश सकती हैं।
अन्य न्यूज़