India Cements को चौथी तिमाही में एकल आधार पर 217.79 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

Cement
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

कंपनी की एकल आधार पर कुल आय मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 1,479.89 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,396.72 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में उसे एकल आधार पर 188.55 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध घाटा हुआ है।

सीमेंट बनाने वाली इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड को 31 मार्च, 2023 को समाप्त चौथी तिमाही में एकल आधार पर 217.79 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। कंपनी के अनुसार इसका मुख्य कारण ईंधन और बिजली की लागत में रिकॉर्ड वृद्धि है। इंडिया सीमेंट्स ने बुधवार को कहा कि कंपनी ने पिछले वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 23.71 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। कंपनी की एकल आधार पर कुल आय मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 1,479.89 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,396.72 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में उसे एकल आधार पर 188.55 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध घाटा हुआ है।

जबकि इससे पूर्व वित्त वर्ष में 38.88 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। कंपनी के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही और वर्ष के लिए वित्तीय प्रदर्शन की घोषणा करते हुए कहा कि समीक्षाधीन वर्ष के दौरान ईंधन की लागत में रिकॉर्ड वृद्धि के कारण कंपनी के प्रदर्शन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़