Donald Trump के टैरिफ के बावजूद अमेरिका में भारत का बढ़ा दबदबा, स्मार्टफोन निर्यात में शीर्ष पर पहुंचा

Ashwini Vaishnaw
ANI
एकता । Aug 10 2025 6:16PM

भारत ने स्मार्टफोन निर्यात में बड़ी छलांग लगाते हुए अमेरिका का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता बन गया है, जबकि इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण $144 बिलियन से अधिक हो गया है। देश में मोबाइल विनिर्माण इकाइयों की संख्या 2 से बढ़कर 300 से अधिक हो गई है, जिससे भारत दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता और घरेलू बिक्री में लगभग पूरी तरह आत्मनिर्भर बन गया है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि भारत अब अमेरिका को स्मार्टफोन का सबसे बडा आपूर्तिकर्ता बन गया है। उन्होंने यह भी बताया कि देश में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण का मूल्य 12 लाख करोड रुपये (लगभग 144 अरब डॉलर) तक पहुंच गया है, जो कि पिछले 11 सालों में छह गुना वृद्धि है।

इलेक्ट्रॉनिक निर्यात और मोबाइल विनिर्माण में बडी उछाल

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक निर्यात में भी भारी वृद्धि हुई है, जो आठ गुना बढकर 3 लाख करोड रुपये तक पहुंच गया है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत अब दुनिया का दूसरा सबसे बडा मोबाइल फोन निर्माता है।

आंकडों के अनुसार, 2014 में जहां देश में सिर्फ 2 मोबाइल विनिर्माण इकाइयां थीं, वहीं अब इनकी संख्या 300 से अधिक हो गई है। इसका नतीजा यह है कि आज भारत में बिकने वाले 99.2 प्रतिशत मोबाइल फोन यहीं बनाए जाते हैं, जबकि 2014 में यह आंकडा केवल 26 प्रतिशत था। मोबाइल फोन विनिर्माण का मूल्य भी 2014 के 18,900 करोड रुपये से बढकर 4,22,000 करोड रुपये हो गया है।

तीन नई वंदे भारत ट्रेनों को मिली हरी झंडी

इसी कार्यक्रम में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केएसआर बेंगलुरु रेलवे स्टेशन से तीन नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ये ट्रेनें अजनी (नागपुर)-पुणे, केएसआर बेंगलुरु-बेलगावी और श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-अमृतसर के बीच चलेंगी। इन नई ट्रेनों के साथ, देश में वंदे भारत ट्रेनों की कुल संख्या 150 हो गई है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़