भारत में इंटरनेट प्रयोक्ताओं की संख्या 73 करोड़ होने की उम्मीद

[email protected] । Aug 17 2016 3:01PM

भारत में 2020 तक इंटरनेट प्रयोक्ताओं की संख्या 73 करोड़ तक पहुंच जाने की संभावना है जो 2015 के अंत तक रही कुल इंटरनेट प्रयोक्ताओं की 35 करोड़ की संख्या का लगभग दुगना होगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट की पहुंच बढ़ने से भारत में 2020 तक इंटरनेट प्रयोक्ताओं की संख्या 73 करोड़ तक पहुंच जाने की संभावना है जो 2015 के अंत तक रही कुल इंटरनेट प्रयोक्ताओं की 35 करोड़ की संख्या का लगभग दुगना होगा। यह जानकारी भारत में इंटरनेट के भविषय के बारे में नासकॉम और अकामई टेक्नोलॉजीस की एक नवीनतम ‘द फ्यूचर ऑफ इंटरनेट इन इंडिया’ रपट में दी गई है। रपट के मुताबिक इंटरनेट इस्तेमाल करने वाली आबादी के आधार के मामले में चीन के बाद दूसरे स्थान पर भारत है और भारत इस क्षेत्र में सबसे तेजी से बढ़ता बाजार बना रहेगा।

रपट में कहा गया है कि इंटरनेट से जुड़ने वाले नए लोगों में 75 प्रतिशत भागीदारी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की है। इस आबादी का करीब 75 प्रतिशत इंटरनेट का प्रयोग स्थानीय भाषा में करेंगे। नासकॉम के अध्यक्ष आर. चंद्रशेखर ने कहा कि भारत का इंटरनेट उपभोग पहले ही अमेरिका से आगे निकल गया है और वैश्विक रूप से दूसरे स्थान पर है। वर्ष 2020 तक यह देश के और दूरदराज के भूभागों मे फैलेगा जिससे हर किसी के लिए और अवसर पैदा होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़