भारतीय बाजार को वैश्विक कारोबारियों के लिए खोलने वाले INX की सराहना

India INX applauded for opening Indian mkt to global traders
[email protected] । Sep 22 2017 2:36PM

मात्र नौ महीने पुराने इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज (इंडिया आईएनएक्स) को फ्यूचर्स एंड ऑप्शन वर्ल्ड (एफओडब्ल्यू) ने सबसे तेजी से उभरते शेयर बाजार का खिताब दिया है।

सिंगापुर। मात्र नौ महीने पुराने इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज (इंडिया आईएनएक्स) को फ्यूचर्स एंड ऑप्शन वर्ल्ड (एफओडब्ल्यू) ने सबसे तेजी से उभरते शेयर बाजार का खिताब दिया है। साथ ही इसकी पहचान एक ऐसे शेयर बाजार के रूप में की है जिसने भारतीय बाजार को वैश्विक कारोबारियों के लिए खोला है। आईएनएक्स को गुरुवार रात लंदन के यूरोमनी इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर के एफओडब्ल्यू ने यह खिताब दिया।

एफओडब्ल्यू के प्रबंध निदेशक विलियम मिटिंग ने कहा कि इंडिया आईएनएक्स के माध्यम से ‘हमें विश्वास है कि भारतीय बाजार और खुलेगा और इसका अंतरराष्ट्रीयकरण होगा।’’ मिटिंग ने कहा कि वे इंडिया आईएनएक्स को अंतरराष्ट्रीय बाजार के एक रास्ते के रूप में देखते हैं और यह भारतीय उत्पादों की पहुंच अंतरराष्ट्रीय उत्पादों तक बनाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़