भारत ने नीति आयोग सदस्य रमेश चंद को UN कृषि संगठन प्रमुख के लिए नामित किया

india-nominates-policy-commissioner-ramesh-chand-as-head-of-un-agriculture-organization
[email protected] । Mar 5 2019 4:06PM

एफएओ सम्मेलन के 22-29 जून, 2019 के बीच रोम में होने वाले 41वें सत्र में एजेंसी के शीर्ष पद के लिए चयन किया जाएगा। एफएओ के नये महानिदेशक का कार्यकाल चार साल का होगा।

नयी दिल्ली। भारत ने नीति आयोग के सदस्य और कृषि अर्थशास्त्री रमेश चंद को संयुक्त राष्ट्र इकाई खाद्य एवं कृषि संगठन की अगुवाई के लिए नामित किया है। खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि एफएओ सदस्य देशों की ओर से महानिदेशक पद के लिए पांच उम्मीदवारों के नाम दिये गये हैं।

इसे भी पढ़ें: अलग ऋण प्रबंधन कार्यालय स्थापित करने का समय आ गया है: नीति आयोग

एफएओ सम्मेलन के 22-29 जून, 2019 के बीच रोम में होने वाले 41वें सत्र में एजेंसी के शीर्ष पद के लिए चयन किया जाएगा। एफएओ के नये महानिदेशक का कार्यकाल चार साल का होगा।

इसे भी पढ़ें: नीति आयोग राज्यों को विकास कार्यों के लिये कोष आबंटन करेगा

नामांकन की आखिरी तारीख 28 फरवरी थी। अंतिम तिथि तक भारत के अलावा कैमरून, चीन, फ्रांस और जॉर्जिया की सरकारों ने अपने उम्मीदवारों को नामित किये हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़