अगले हफ्ते वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे भारत, अमेरिका

India, US host global entrepreneurship summit next week

हैदराबाद में अगले सप्ताह भारत और अमेरिका साथ मिलकर वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। इसकी जानकारी अमेरिकी कांसुल जनरल (महावाणिज्य) क्रेग हॉल ने दी।

कोलकाता। हैदराबाद में अगले सप्ताह भारत और अमेरिका साथ मिलकर वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। इसकी जानकारी अमेरिकी कांसुल जनरल (महावाणिज्य) क्रेग हॉल ने दी। उन्होंने कहा कि दोनों देश स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में अधिक काम कर सकते हैं। प्रेस बैठक में हॉल ने कहा कि पिछले साल शिखर सम्मेलन सिलिकन वैली में आयोजित हुआ था और इस बार यह भारत में हो रहा है।

हॉल ने कहा, "हमारी अर्थव्यवस्थाएं धन और समृद्धि के लिए एकसाथ आगे बढ़ रही है, दोनों देश नई प्रौद्योगिकी का आविष्कार करके स्वास्थ्य, अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में एकसाथ मिलकर और अधिक काम कर सकते हैं।" वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन पर उन्होंने कहा कि इस आयोजन में दुनिया भर के उद्यमी जुटेंगे। इसमें सिर्फ भारत और अमेरिका के प्रतिभागी नहीं होंगे बल्कि 100 देशों के लोग आएंगे और इनमें आधी से अधिक महिलाएं होंगी क्योंकि इस वर्ष का सम्मेलन महिलाओं पर केंद्रित है। पिछले 10 वर्षों में भारत-अमेरिका के बीच व्यापार पांच गुना से ज्यादा बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि पिछले साल द्विपक्षीय व्यापार 115 अरब डॉलर का था, "जो सुनने में बड़ा लगता है लेकिन वास्तव में है नहीं।" दोनों देशों के नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार एक वर्ष में 500 अरब डॉलर पहुंचाने की चुनौती उठाई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़