जियो फाइबर से फिक्स्ड ब्रॉडबैंड के क्षेत्र में भारत शीर्ष तीन देशों में शामिल हो जाएगा: अंबानी

india-will-be-among-the-top-three-countries-in-the-field-of-fixed-broadband-from-geo-fiber-ambani
[email protected] । Oct 25 2018 3:27PM

अंबानी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा, “पहले दिन से जियोगिगाफाइबर फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड और मोबाइल डाटा प्रौद्योगिकी के पूरे संगम वाली सुविधा उपलब्ध कराएगा।

नयी दिल्ली। मोबाइल पर इंटनेट सुविधाओं के उपयोग के मामले में भारत को नंबर एक देश बनाने में अग्रणी भूमिका निभाने वाली सेवा प्रदाता रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बृहस्पतिवार को कहा कि जियो के फाइबर आधारित ब्रॉडबैंड से देश फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड डाटा का इस्तेमाल करने वाले शीर्ष तीन देशों में शामिल हो सकता है। देश वर्तमान में इस मामले में 135वें स्थान पर है। 

साल 2016 में बेहद कम दर पर मोबाइल डेटा के साथ निशुल्क फोन कॉल और एसएमएस सुविधा की पेशकश करके जियो ने दूरसंचार उद्योग में नयी क्रांति का सूत्रपात किया था। इस समय भारत भारत मोबाइल इंटरनेट पर डेटा का सर्वाधिक इस्तेमाल करने वाला देश है। मोबाइल क्षेत्र के बाद अब जियो अपने महत्वाकांक्षी फाइबर केबल लाइनों पर आधारित ब्रॉडबैंड सेवाओं को लागू करने की दिशा में काम कर रहा है। 

अंबानी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा, “पहले दिन से जियोगिगाफाइबर फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड और मोबाइल डाटा प्रौद्योगिकी के पूरे संगम वाली सुविधा उपलब्ध कराएगा। इस दौरान भारतीयों को घर से बाहर जाने पर 4जी और 5जी तकनीक का लाभ मिलेगा या घर पर रहने पर वाईफाई की सुविधा मिलेगी।” हर परिसर को उच्च गुणवत्ता के नेटवर्क से जोड़ने का लक्ष्य जाहिर करते हुए अंबानी ने कहा कि इस कदम से मोबाइल डेटा के इस्तेमाल के क्षेत्र में मिली सफलता को फिक्स्ड ब्रॉडबैंड के क्षेत्र में भी दोहराने के अवसर हैं। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि फिक्स्ड ब्रॉडबैंड के क्षेत्र में भारत 135वें स्थान से शीर्ष तीन देशों में इतनी तेजी के साथ शामिल हो जाएगा कि पूरी दुनिया चकित रह जाएगी।”

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़