स्वच्छ ऊर्जा के लिए भारत, विश्वबैंक के बीच 9.8 करोड़ डॉलर का ऋण समझौता

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 21 2017 12:33PM
देश में स्वच्छ, नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के माध्यम से बिजली उत्पादन क्षमता में वृद्धि करने के लिए भारत और विश्वबैंक ने 9.8 करोड़ डॉलर के ऋण करार और 20 लाख डॉलर के अनुदान करार पर दस्तखत किए।
नयी दिल्ली। देश में स्वच्छ, नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के माध्यम से बिजली उत्पादन क्षमता में वृद्धि करने के लिए भारत और विश्वबैंक ने 9.8 करोड़ डॉलर के ऋण करार और 20 लाख डॉलर के अनुदान करार पर दस्तखत किए। विश्वबैंक ने बयान में कहा कि सौर पार्क परियोजना के लिए साझा ढांचा, भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) वित्तपोषण करेगा।
आईआरईडीए विभिन्न सौर पार्कों में निवेश के लिए राज्यों को उप-ऋण प्रदान करेगा। इसमें आगे कहा गया है कि अधिकतर सौर पार्क नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के सौर पार्क योजना के अधीन होंगे। पहले दो सौर पार्क मध्य प्रदेश के रीवा और मंदसौर जिलों में हैं, जिनकी लक्षित क्षमता क्रमश: 750 मेगावाट और 250 मेगावाट है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़