इंडियाबुल्स का चौथी तिमाही मुनाफा 23 फीसदी बढ़कर 1,030Cr. हुआ

Indiabulls Housing Finance Q4 net profit up 22%
[email protected] । Apr 21 2018 9:21AM

आवास ऋण उपलब्ध कराने वाली इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का शुद्ध लाभ मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 1,030 करोड़ रुपये हो गया है। ऋण वृद्धि में तेजी और कम खर्च से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

मुंबई। आवास ऋण उपलब्ध कराने वाली इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का शुद्ध लाभ मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 1,030 करोड़ रुपये हो गया है। ऋण वृद्धि में तेजी और कम खर्च से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। एक वर्ष पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 840 करोड़ रुपये था। कंपनी के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक गगन बंगा ने कहा कि, ऋण में वृद्धि, परिचालन व्यय में कमी और शुल्क आय में कुछ तेजी लाभ में वृद्धि की मुख्य वजह रही।

कंपनी का वित्त वर्ष 2017-18 में शुद्ध लाभ 32.4 प्रतिशत उछलकर 3,847 करोड़ रुपये हो गया जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष में मुनाफा 2,906.4 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2017-18 में ऋण परिसंपत्तियां 34.3 प्रतिशत बढ़कर 1,22,577.8 करोड़ रुपये हो गयी , जो कि इससे पिछले वित्त वर्ष में 91,301.3 करोड़ रुपये थी। बंगा ने कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी ने ऋण बाजार से 45,000 करोड़ रुपये जुटाए और चालू वित्त वर्ष में उसकी योजना 50,000 करोड़ रुपये जुटाने की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़