इंडियन ऑयल कारपोरेशन का शुद्ध लाभ 18% बढ़ा

Indian Oil Corp's net profit up 18 percent

सार्वजनिक क्षेत्र की ईंधन विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 18% बढ़ा है।

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की ईंधन विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 18% बढ़ा है। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 3,696.29 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,121.89 करोड़ रुपये था।

कंपनी की घरेलू ईंधन बिक्री 1.85 करोड़ टन से बढ़कर 1.9 करोड़ टन हो गई। जबकि उसका निर्यात 52% बढ़कर 18.77 लाख टन रहा है। समीक्षावधि में कंपनी की रिफाइनरियों ने 1.61 करोड़ टन कच्चे तेल का परिशोधन कर ईंधन तैयार किया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी ने 1.56 करोड़ टन कच्चे तेल का परिशोधन किया था।कंपनी की आय बढ़कर 1.1 लाख करोड़ रुपये रही जो पिछले साल इस दौरान एक लाख करोड़ रुपये थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़