जेट एयरवेज की दोहरी चोट, इंडियन आयल ने फ्यूल देने से किया इंकार

ioc-stops-fuel-supply-to-jet-airways
[email protected] । Apr 5 2019 4:31PM

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अगुवाई वाला बैंकों का गठजोड़ ऋण पुनर्गठन योजना के तहत जेट एयरवेज के प्रबंधन का नियंत्रण अपने हाथ में लेने जा रहा है। एयरलाइन ने 26 विमानों के बेड़े के साथ अपनी उड़ानों की संख्या में भारी कटौती की है।

मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन आयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने ईंधन बकाया का भुगतान नहीं मिलने की वजह से नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज को शुक्रवार से ईंधन की आपूर्ति रोक दी।  सूत्रों ने बताया कि आईओसी ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे से ईंधन आपूर्ति रोक दी है। इस बारे में निजी क्षेत्र की एयरलाइन को भेजे सवाल का जवाब नहीं मिल पाया। 

इसे भी पढ़ें: वर्ष 2021 तक भारत के शीर्ष-10 मीडिया बाजारों में एक होने की उम्मीद

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अगुवाई वाला बैंकों का गठजोड़ ऋण पुनर्गठन योजना के तहत जेट एयरवेज के प्रबंधन का नियंत्रण अपने हाथ में लेने जा रहा है। एयरलाइन ने 26 विमानों के बेड़े के साथ अपनी उड़ानों की संख्या में भारी कटौती की है। 

इसे भी पढ़ें: नोटबंदी के बाद कर अपराध से जुड़े संदिग्ध लेनदेन में 14 गुणा वृद्धि: FIU

जेट एयरवेज के निदेशक मंडल ने 25 मार्च को एसबीआई की अगुवाई वाले बैंकों के गठजोड़ की निपटान योजना को मंजूरी दी थी, जिसके तहत बैंकों ने एयरलाइन में 1,500 करोड़ रुपये का आपात कोष डालने की बात कही थी। हालांकि, अभी तक एयरलाइन को यह कोष नहीं मिला है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़