ITI की आमदनी बढ़कर हुई 20 प्रतिशत, 2,051 करोड़ की हुई कमाई

iti-s-earnings-increased-20-percent-earning-rs-2-051-crore

आईटीआई ने बयान जारी कर कहा कि सरकार की ओर से पैकेज मिलने और भारतनेट के दूसरे चरण की परियोजनाओं को लागू करने एवं श्रमबल के पुनर्गठन से कंपनी की आय में यह बढ़ोत्तरी हुई है।

नयी दिल्ली। दूरसंचार उत्पाद बनाने वाली सरकारी कंपनी आईटीआई लिमिटेड की कुल आय वित्त वर्ष 2018-19 में 20 प्रतिशत बढ़कर 2,051 करोड़ रुपये हो गयी। वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी की कुल आमदनी 1,703 करोड़ रुपये रही थी। आईटीआई ने बयान जारी कर कहा कि सरकार की ओर से पैकेज मिलने और भारतनेट के दूसरे चरण की परियोजनाओं को लागू करने एवं श्रमबल के पुनर्गठन से कंपनी की आय में यह बढ़ोत्तरी हुई है।

इसे भी पढ़ें: दूरसंचार विभाग ने एयरटेल से 7,200 करोड़ रुपये की बैंक गॉरंटी मांगी 

आईटीआई के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के अलगेसान ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में कंपनी के प्रदर्शन से हमें बिजली के स्मार्ट मीटर, आईसीटी-आईओटी, मिनी कंप्यूटर के विनिर्माण, रुपे और मास्टर कार्ड के विनिर्माण जैसे क्षेत्रों पर ध्यान दे सकेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़