हमारे उत्पाद वैश्विक स्तर पर प्रासंगिक सूचना कराते हैं उपलब्ध: गूगल
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 30 2020 8:53AM
भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी की अगुवाई वाली संसदीय समिति ने गूगल की ‘तटस्थता’ सवाल उठाए थे। इसके बाद गूगल का यह बयान आया है।
नयी दिल्ली। गूगल ने बृहस्पतिवार को कहा कि सर्च, एंड्रॉयड और यूट्यूब पर उसके उत्पाद वैश्विक स्तर पर प्रयोगकर्ताओं को ‘प्रासंगिक सूचना’ उपलब्ध कराते हैं और उसका एल्गोरिदम प्रयोगकर्ताओं की पूछताछ पर उच्च गुणवत्ता का सामग्री पृष्ठ सुनिश्चित करता है। इससे पहले गूगल के कार्यकारी एक संसदीय समिति के समक्ष पेश हुए थे।
इसे भी पढ़ें: गोविंदाचार्य ने HC से कहा- गूगल, ट्विटर की विषय वस्तु नियामक प्रणाली अपर्याप्त
भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी की अगुवाई वाली संसदीय समिति ने गूगल की ‘तटस्थता’ सवाल उठाए थे। इसके बाद गूगल का यह बयान आया है। समिति ने गूगल से सवाल किया कि वह विज्ञापन और सामग्री दोनों क्षेत्रों में परिचालन करती है ऐसे में वह प्रयोगकर्ताओं के ‘चयन’ को नियंत्रित कर क्या उनके बुनियादी अधिकारों का उल्लंघन नहीं कर रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़