Jai Bharat Maruti दो नए संयंत्र स्थापित करने के लिए करेगी 350 करोड़ रुपये का निवेश

Rupees
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

कंपनी ने बयान में कहा, “ये संयंत्र हरियाणा में सोनीपत के खरखौदा और गुजरात में एसएमजी सप्लायर्स पार्क में स्थापित किए जाएंगे।” जय भारत मारुति ने कहा, सोनीपत में नए संयंत्र से क्षमता बढ़ेगी, जिससे आईएमटी खरखौदा स्थित मारुति सुजुकी के नए विनिर्माण संयंत्र की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा।

जय भारत मारुति ने बृहस्पतिवार को कहा है कि वह हरियाणा और गुजरात में अपनी प्रमुख ग्राहक मारुति सुजुकी की जरूरतों को पूरा करने के लिए दोनों क्षेत्रों में दो विनिर्माण संयंत्र स्थापित करेगी। कंपनी इसके तहत चरणबद्ध तरीके से 300 से 350 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने बयान में कहा, “ये संयंत्र हरियाणा में सोनीपत के खरखौदा और गुजरात में एसएमजी सप्लायर्स पार्क में स्थापित किए जाएंगे।” जय भारत मारुति ने कहा, सोनीपत में नए संयंत्र से क्षमता बढ़ेगी, जिससे आईएमटी खरखौदा स्थित मारुति सुजुकी के नए विनिर्माण संयंत्र की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा। यह विनिर्माण संयंत्र वित्त वर्ष 2024-25 में शुरू हो जाएगा।

जय भारत मारुति ने कहा, “कंपनी वाहन तैयार करने के लिए पुर्जों की आपूर्ति के लिए गुजरात में नई इकाई में वाहन तैयार करने का संयंत्र भी स्थापित करेगी।” यह जेबीएम समूह और मारुति सुजुकी की संयुक्त उपक्रम है। जय भारत मारुति लिमिटेड 2.6 अरब डॉलर के जेबीएम समूह की प्रमुख कंपनी है। कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के लिए वाहनों के कलपुर्जे बनाती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़