कमजोर अर्थव्यवस्था को तेज करने की राह में लेकर लाए हम: जेटली

Jaitley brings us in the path of fastening the weaker economy
[email protected] । Jun 14 2018 3:13PM

जेटली का यह जवाब कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर आया है जिसमें उन्होंने अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति, विकास दर आदि पर सवाल उठाया था।

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाना बनाने के बाद केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने आज पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत संप्रग सरकार पर आर्थिक कुप्रबंधन का आरोप लगाया और कहा कि देश को कमजोर अर्थव्यवस्था वाले समूह एवं नीतिगत पंगुता से निकाल कर तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनाया गया है। जेटली का यह जवाब कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर आया है जिसमें उन्होंने अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति, विकास दर आदि पर सवाल उठाया था।

जेटली ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘अगर आर्थिक कुप्रबंधन होता तो कमजोर अर्थव्यवस्था वाले पांच देशों (प्रेजाइल फाइव) और नीतिगत पंगुता से आगे बढ़ते हुए दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का सफर संभव नहीं हो सकता था। यह जानकारी नहीं होने का एक और मामला है।’’ उल्लेखनीय है कि अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आक्षेपों के लिए कल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की समझ पर सवाल उठाया था और कहा था कि यह तो अनुभवों से ही आती है, विरासत में नहीं मिलती। 

जेटली ने कल एक फेसबुक पोस्ट में कहा, कांग्रेस पार्टी ‘विचारधारा विहीन’ बन गई है, क्योंकि इसका एकमात्र जुनून बस एक आदमी नरेंद्र मोदी को लेकर है। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने मुद्रा योजना की आलोचना करते हुए भाजपा सरकार पर आरोप लगाया था कि उसने बड़े कॉरपोरेट घरानों के भारी मात्रा में कर्ज माफ कर दिए हैं। जेटली ने ‘इज कांग्रेस बिकमिंग आइडियोलॉजीलैस?’ विषय पर फेसबुक पोस्ट में कहा था कि संप्रग सरकार (कांग्रेस नेतृत्व वाली) के 2008 से 2014 के सत्ता काल को देखा जाए तो उसने देश के 15 बड़े ऋण चूककर्ताओं को अंधाधुंध कर्ज दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़