जननी सुरक्षा योजना के तहत सरकार दे रही है महिलाओं को 3400 रुपये, जानिए पूरी डिटेल

cash in woman hand

शहरी क्षेत्र की महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसव के समय सरकार द्वारा 1000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। इसके अलावा आशा सहयोगी को प्रसव प्रोत्साहन के लिए 200 रुपये दिए जाते हैं।

केंद्र सरकार की ओर से देश के अलग-अलग तबकों के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जाती हैं। इन योजनाओं के जरिये सरकार लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस खबर में आज हम आपको केंद्र सरकार की ऐसी ही योजना के बारे में बताएंगे, जिसके जरिये सरकार देश की गरीब महिलाओं को आर्थिक मदद देती है। इस योजना के जरिये सरकार द्वारा गरीब महिलाओं को 3400 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।

 

दी जाती है नगद राशि

आपकी जानकारी के लिए बता दें, देश की गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाली महिलाओं को सरकार इस योजना के तहत आर्थिक सहायता देती है। इस योजना का नाम जननी सुरक्षा योजना है। सरकार द्वारा देश की गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की हालत में सुधार लाने के लिए योजना ये योजना चलाई जा रही है।

जननी सुरक्षा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की वह महिलाएं जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करती हैं, उन महिलाओं को सरकार द्वारा 1400 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। सबके अलावा आशा सहयोगी को प्रसव प्रोत्साहन के लिए 300 की राशि दी जाती है। प्रसव के बाद भी सेवा देने के लिए 300 की राशि दी जाती है।

शहरी क्षेत्र की महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसव के समय सरकार द्वारा 1000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। इसके अलावा आशा सहयोगी को प्रसव प्रोत्साहन के लिए 200 रुपये दिए जाते हैं। प्रसव के बाद सेवा देने के लिए भी  आशा सहयोगी को 200 रुपये की राशि दी जाती है।

 

आवेदन हेतु डॉक्यूमेंट की होती है जरूरत?

अगर कोई महिला आवेदन करना चाहे तो उसका आधार कार्ड

उसका बीपीएल राशन कार्ड

महिला का एड्रेस प्रूफ

निवास प्रमाण पत्र

महिला का जननी सुरक्षा कार्ड

सरकारी अस्पताल से जारी किया गया डिलीवरी सर्टिफिकेट

बैंक अकाउंट

पासबुक पासपोर्ट साइज फोटो

उसका मोबाइल नंबर

 

इस तरह से उठा सकते हैं योजना का लाभ

सबसे पहले इस लिंक https://pmmodiyojna.in/wp content/uploads/2020/03/jsy_guidlines_2006pdf के जरिये फॉर्म डाउनलोड करें।

इस फॉर्म में सभी जानकारी भर दें।

इसके बाद फॉर्म के साथ सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को अटैच करें।

इस आवेदन फॉर्म को आंगनबाड़ी या महिला स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जमा कर दें।

किन महिलाओं को हो सकता है इस योजना का लाभ?

इस योजना के तहत ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की गर्भवती महिलाएं आवेदन कर सकती है।

यह आर्थिक सहायता 19 साल या उससे अधिक उम्र की महिला को प्रदान की जाती है।

19 साल से कम आयु की कोई भी गर्भवती महिला योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकती।

दो बच्चों के जन्म के समय ही महिला इस योजना का लाभ ले सकती है।

योजना के तहत देश की गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को लाभ मिलेगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़