जेट की सस्ती उड़ान की पेशकश, शुरुआत 1,079 रुपये से

[email protected] । May 24 2017 10:31AM

जेट ने चुनिंदा वायु मार्गों पर 1,079 रुपये से किराया शुरू करने की घोषणा की है। सीमित अवधि की योजना में एकनोमी श्रेणी की एक तरफ की यात्रा के लिए घोषित किराये में सब कुछ शामिल होगा।

मुंबई। जेट एयरवेज ने चुनिंदा वायु मार्गों पर 1,079 रुपये से किराया शुरू करने की घोषणा की है। सीमित अवधि की इस योजना में एकनोमी श्रेणी की एक तरफ की यात्रा के लिए घोषित किराये में सबकुछ शामिल होगा। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस सेल के दौरान ग्राहक एकनोमी श्रेणी की टिकट को 1,079 रुपये तक के न्यूनतम किराये में (कर-सहित) बुक कर सकेंगे। यह योजना कुछ विशेष वायुमार्गों पर ही लागू होगी।

कंपनी ने कहा कि इससे ग्राहकों को मानसून में अपनी यात्रा तय करने की सुविधा मिलेगी। इस योजना के टिकट आज से बुक कराए जा सकेंगे। यह सेल सिर्फ तीन दिन तक रहेगी और यात्री इस सेवा के तहत 15 जून से 20 सितंबर के बीच यात्रा कर सकेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़