ऑनलाइन गेमिंग के शौकीनों के लिए अच्छी खबर! Jio और मीडियाटेक ने शुरू किया 70 दिन का ई-स्पोर्ट्र्स टूर्नामेंट

jio

जियो, मीडियाटेक ने 70 दिन का ई-स्पोर्ट्र्स टूर्नामेंट शुरू किया है।जियो और मीडियाटेक ने संयुक्त बयान में कहा कि यह ईस्पोर्ट्स कार्यक्रम भारत में नए और मौजूदा ऑनलाइन गेमिंग के शौकीनों के लिए किया जा रहा है।

नयी दिल्ली। डिजिटल कंपनी जियो और ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक चिप बनाने वाली कंपनी मीडियाटेक मंगलवार से 70 दिन की ईस्पोर्ट्र्स प्रतियोगिता ‘गेमिंग मास्टर्स’ शुरू कर रही हैं। इसके तहत खेल का आयोजन जियो गेम्स के मंच पर किया जाएगा और पूरी प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण जियोटीवी एचडी ई- स्पोर्ट्र्स चैनल और यूट्यूब पर होगा।

इसे भी पढ़ें: एक जनवरी से कारों की कीमत में होगा उछाल, जानिए किन कारों की कीमत बढ़ेगी?

जियो और मीडियाटेक ने संयुक्त बयान में कहा कि यह ईस्पोर्ट्स कार्यक्रम भारत में नए और मौजूदा ऑनलाइन गेमिंग के शौकीनों के लिए किया जा रहा है। बयान में कहा गया है कि कुछ दिन पहले ही जियो गेम्स के पहले ऑनलाइन गेमिंग कार्यक्रम ‘इंडिया का गेमिंग चैंपियन’का सफल आयोजन किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़