जनधन योजना से चिटफंड पर लगेगा अंकुश: नरेंद्र मोदी

मोदी ने आज कहा कि जनधन योजना की शुरूआत यह सुनिश्चित करने के लिए की गई है कि भविष्य में चिटफंड घोटाले जैसी कोई जालसाजी नहीं हो।

राहा (असम)। असम विधानसभा चुनाव में सारदा घोटाले के मुद्दे को पहली बार उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि जनधन योजना की शुरूआत यह सुनिश्चित करने के लिए की गई है कि भविष्य में इस तरह की जालसाजी नहीं हो तथा उन्होंने यह भी कहा कि इस घोटाले में शामिल लोगों को बक्शा नहीं जाएगा। मोदी ने एक चुनावी सभा में कहा, ‘‘गरीब चिटफंड के पास गया क्योंकि बैंक तक उसकी पहुंच नहीं थी। मेरी सरकार ने प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत जीरो बैलेंस खाते खोलने का मौका देकर उनको चिटफंड के पास जाने से रोक दिया।’’

प्रधानमंत्री ने भाजपा नेता हेमंत विश्व शर्मा की मौजूदगी में यह बयान दिया। गौरतलब है कि शर्मा से सीबीआई ने सारदा घोटाले के मामले में पूछताछ की थी। पहले वह तरूण गोगोई सरकार में मंत्री थे। मोदी ने कहा, ‘‘असम, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में सारदा चिटफंड घोटाले में गरीबों को लूटा गया। लूट में शामिल लोग जेल में हैं, लेकिन सच्चाई यही है कि गरीब अपना पैसा गंवा चुका है।’’ उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस बयान को लेकर निशाना साधा कि उनकी सरकार कोरी बातों से ज्यादा काम में यकीन करती थी। मोदी ने कहा, ‘‘उन्होंने जो कहा वो सही है। उनके दौर के घोटालों ने अब बोलना शुरू कर दिया है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मनमोहनजी ने कहा कि जुबान से ज्यादा काम बोलते हैं और अब तो आपका काम बोलने लगा है। ये तो सच है कि पाप बोलते हैं और अब तो पर्चे खुलने लगे हैं और सब परेशान हैं।’’ उन्होंने कहा कि कोयला घोटालों में दो लोगों को दोषी करार दिया गया है और 2जी जैसे दूसरे घोटालों में शामिल लोगों को भी नहीं बक्शा जाएगा। मोदी ने कहा, ‘‘मेरा सिर्फ एक ही मंत्र है कि अगर हम लोगों का कल्याण चाहते हैं तो हमें युवकों के लिए रोजगार, बच्चों के लिए शिक्षा और बुजुर्गों के लिए दवा की व्यवस्था करनी होगी।’’ ‘‘इसके अलावा देश के लिए मेरे तीन एजेंडा हैं- विकास, तीव्र विकास और बहुमुखी विकास।’'

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़