Kalpataru Ltd का शेयर सपाट शुरुआत के बाद नौ प्रतिशत से अधिक चढ़ा

Kalpataru Ltd stock
प्रतिरूप फोटो
Pixabay

कंपनी का बाजार मूल्यांकन शुरुआती कारोबार के दौरान 9,121.99 करोड़ रुपये रहा। कल्पतरु लिमिटेड के आरंभिक शेयर निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बृहस्पतिवार को 2.26 गुना अभिदान मिला था।

रियल एस्टेट कंपनी कल्पतरु लिमिटेड के शेयर ने 414 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले मंगलवार को बाजार में सपाट शुरुआत की, लेकिन जल्द ही वापसी करते हुए यह नौ प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। बीएसई पर शेयर ने 414.10 रुपये पर शुरुआत की। बाद में इसमें तेजी आई और यह निर्गम मूल्य के मुकाबले 9.42 प्रतिशत चढ़कर 453 रुपये पर पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें: Raymond Realty Limited के शेयर विलय प्रक्रिया के बाद शेयर बाजारों में सूचीबद्ध

एनएसई पर शेयर निर्गम मूल्य 414 रुपये पर ही सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 9.37 प्रतिशत चढ़कर 452.80 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का बाजार मूल्यांकन शुरुआती कारोबार के दौरान 9,121.99 करोड़ रुपये रहा। कल्पतरु लिमिटेड के आरंभिक शेयर निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बृहस्पतिवार को 2.26 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से 1,590 करोड़ रुपये के नए शेयर का निर्गम है, जिसमें बिक्री पेशकश (ओएफएस) का कोई घटक शामिल नहीं है। आईपीओ के लिए 387-414 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था। आईपीओ से हासिल राशि का इस्तेमाल ऋण भुगतान और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किए जाने का प्रस्ताव है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़