कर्नाटक बैंक का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में आठ प्रतिशत बढ़ा

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 29 2022 9:30AM
कर्नाटक बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 135.37 करोड़ रुपये था। बैंक की आलोच्य तिमाही के दौरान कुल आय घटकर 1,761.55 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 1,878.74 करोड़ रुपये थी।
नयी दिल्ली| निजी क्षेत्र के कर्नाटक बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में आठ प्रतिशत बढ़कर 146.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। फंसे हुए कर्ज और खर्च में कमी आने से बैंक का लाभ बढ़ा है।
कर्नाटक बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 135.37 करोड़ रुपये था। बैंक की आलोच्य तिमाही के दौरान कुल आय घटकर 1,761.55 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 1,878.74 करोड़ रुपये थी।
इसके अलावा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक का सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (जीएनपीए) अनुपात बढ़कर 4.11 प्रतिशत हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 3.16 प्रतिशत पर था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़