केरल के मुख्यमंत्री ने राज्य में अदाणी लॉजिस्टिक पार्क की आधारशिला रखी

Kerala CM
ANI

उद्योग मंत्री पी राजीव ने समारोह की अध्यक्षता की। राज्य सरकार ने कहा कि इस परियोजना से केरल के औद्योगिक बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलने और क्षेत्र में नए व्यावसायिक अवसर पैदा होने की उम्मीद है।

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शनिवार को कलामस्सेरी में अदाणी समूह के लॉजिस्टिक पार्क की आधारशिला रखी। यह परियोजना राज्य सरकार के इन्वेस्ट केरल ग्लोबल समिट का हिस्सा है और इसे 70 एकड़ में 600 करोड़ रुपये से अधिक के शुरुआती निवेश से विकसित किया जाएगा।

यह पार्क 13 लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र में फैला है और टिकाऊ विकास को बढ़ावा देने के लिए एकीकृत लॉजिस्टिक सुविधाओं, नई तकनीकों और प्रणालियों की पेशकश करेगा। मुख्यमंत्री विजयन ने इस परियोजना को केरल के औद्योगिक इतिहास में एक नया कदम बताया।

उद्योग मंत्री पी राजीव ने समारोह की अध्यक्षता की। राज्य सरकार ने कहा कि इस परियोजना से केरल के औद्योगिक बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलने और क्षेत्र में नए व्यावसायिक अवसर पैदा होने की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़