देसी ऐप कू ने टाइगर ग्लोबल की अगुवाई में तीन करोड़ डॉलर जुटाए
कू ने टाइगर ग्लोबल की अगुवाई में तीन करोड़ डालर जुटाए है।गौरतलब है कि यह निवेश ऐसे वक्त में जुटाया गया है, जब देश में नए आईटी मध्यस्थ नियमों के प्रभावी होने से ट्विटर और फेसबुक सहित सोशल मीडिया कंपनियों के लिए जवाबदेही बढ़ी है। कू के करीब 60 लाख उपयोगकर्ता हैं।
नयी दिल्ली। भारत में ट्विटर की प्रतिद्वंद्वी कू ने टाइगर ग्लोबल के नेतृत्व में सीरीज बी वित्त पोषण के जरिए तीन करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 218 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। कू ने एक बयान में कहा कि वित्त पोषण के ताजा दौर में मौजूदा निवेशकों एक्सेल पार्टनर्स, कलारी कैपिटल, ब्लूम वेंचर्स और ड्रीम इनक्यूबेटर ने भी हिस्सा लिया। इसके अलावा नए निवेशकों के तौर पर आईआईएफएल और मिराए एसेट्स सामने आए हैं।
इसे भी पढ़ें: कैबिनेट ने विदेशी देशों के साथ ICoAI और ICSI के बीच समझौतों को मंजूरी दी
गौरतलब है कि यह निवेश ऐसे वक्त में जुटाया गया है, जब देश में नए आईटी मध्यस्थ नियमों के प्रभावी होने से ट्विटर और फेसबुक सहित सोशल मीडिया कंपनियों के लिए जवाबदेही बढ़ी है। कू के करीब 60 लाख उपयोगकर्ता हैं। कू ने पिछले हफ्ते कहा था कि उसने नए नियमों को लागू किया है और उसकी गोपनीयता नीति, उपयोग की शर्तें और सामुदायिक दिशानिर्देश अब नए नियमों के अनुरूप हैं।
अन्य न्यूज़