एलएंडटी की निर्माण इकाई को 3,551 करोड़ रुपये का ऑर्डर

L&T’s construction arm bag orders worth Rs 3,551 crore
लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की निर्माण इकाई को विभिन्न कारोबार श्रेणियों में 3,551 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

नयी दिल्ली। लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की निर्माण इकाई को विभिन्न कारोबार श्रेणियों में 3,551 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसके परिवहन बुनियादी ढांचा और जल शोधन श्रेणी कारोबार को घरेलू बाजार से संयुक्त तौर पर 1,123 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

इस संयुक्त ऑर्डर के अलावा इन दोनों कारोबार श्रेणी में उसे अलग से क्रमश: 777 करोड़ और 572 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। कंपनी के इमारत एवं कारखाना विभाग को 22 टावरों के निर्माण और डिजाइनिंग के लिए 866 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है जबकि स्मार्ट वर्ल्ड और संचार कारोबार को गुजरात में 213 करोड़ डॉलर का ऑर्डर मिला है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़