शराब होगी सस्ती! घटती बिक्री के चलते ममता सरकार करेगी टैक्स कटौती

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 20 2020 11:42AM
पश्चिम बंगाल सरकार घटती बिक्री को लेकर शराब पर करों में कटौती कर सकती है। सूत्रों ने बुधवार को कहा कि बिक्री बढ़ाने के लिये भारत में निर्मित विदेशी शराब पर मूल्य के हिसाब से कर लगाया जा सकता है।राज्य में शराब पर अतिरिक्त कर नौ अप्रैल से प्रभावी हुई हैं।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार बिक्री में भारी गिरावट को लेकर शराब पर हाल में लगी 30 प्रतिशत कर में कटौती कर सकती है। उद्योग जगत के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। सूत्रों ने बुधवार को कहा कि बिक्री बढ़ाने के लिये भारत में निर्मित विदेशी शराब पर मूल्य के हिसाब से कर लगाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: RIL की एक और बड़ी डील, दवा बेचने वाली कंपनी नेटमेड्स को 620 करोड़ में खरीदा
राज्य में शराब पर अतिरिक्त कर नौ अप्रैल से प्रभावी हुई हैं। हालांकि इसके बाद राज्य में शराब की बिक्री में गिरावट दर्ज की गयी है। कंफेडरेशन ऑफ इंडियन अल्कोहलिक बेवरेज कंपनीज समेत शराब उद्योग के कई संगठन राज्य में करों को कम करने की मांग उठा चुके हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












