मैक्रोटेक डेवलपर्स की बुकिंग बिक्री दूसरी तिमाही में 57 फीसदी बढ़कर 3,148 करोड़ रुपये हुई

Prabhasakshi
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 06, 2022 12:30PM
रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक ने बृहस्पतिवार को बताया कि आवास की मजबूत मांग के कारण जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी बुकिंग बिक्री 57 फीसदी बढ़कर 3,148 करोड़ रुपये हो गई। मैक्रोटेक डेवलपर्स लोढ़ा ब्रांड के तहत अपनी संपत्तियां बेचती है और देश की अग्रणी रियल एस्टेट फर्मों में से एक है।
नयी दिल्ली। रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक ने बृहस्पतिवार को बताया कि आवास की मजबूत मांग के कारण जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी बुकिंग बिक्री 57 फीसदी बढ़कर 3,148 करोड़ रुपये हो गई। मैक्रोटेक डेवलपर्स लोढ़ा ब्रांड के तहत अपनी संपत्तियां बेचती है और देश की अग्रणी रियल एस्टेट फर्मों में से एक है।
इसे भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात सरकार ने शुरू की ‘आत्मनिर्भर गुजरात’ योजना
कंपनी ने बताया कि एक साल पहले इसी अवधि में उसकी बुकिंग बिक्री 2,003 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, लोढ़ा ने दूसरी तिमाही में बुकिंग बिक्री के रूप में 3,148 करोड़ रुपये का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 57 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़