सस्ते घरों के लिए अलग पोर्टल लाएगी मैजिक ब्रिक्स
रीयल एस्टेट क्षेत्र में ऑनलाइन कारोबार करने वाली कंपनी मैजिक ब्रिक्स डॉट कॉम जल्द ही सस्ते घरों के लिए एक अलग पोर्टल लाएगी। इस परियोजना पर वह शहरी आवास मंत्रालय के साथ मिलकर कार्य कर रही है।
नयी दिल्ली। रीयल एस्टेट क्षेत्र में ऑनलाइन कारोबार करने वाली कंपनी मैजिक ब्रिक्स डॉट कॉम जल्द ही सस्ते घरों के लिए एक अलग पोर्टल लाएगी। इस परियोजना पर वह शहरी आवास मंत्रालय के साथ मिलकर कार्य कर रही है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर पई ने एक साक्षात्कार में भाषा से कहा, ‘‘हम शहरी आवास मंत्रालय के साथ मिलकर इस परियोजना पर कार्य कर रहे हैं। इस पोर्टल पर सस्ते किराये के घर और खरीदने वाले घरों को सूचीबद्ध किया जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से उन्हें वित्तपोषण भी किया जा रहा है।’’
इस संबंध में ज्यादा जानकारी साझा नहीं करते हुए उन्होंने कहा कि शुरूआती चरण में इस पर 25 लाख रुपये से कम कीमत के आवासों और 10,000 रुपये से कम किराये वाले घरों को सूचीबद्ध किया जाएगा। बाद में इस मंच को वृहद स्वरूप प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से इस परियोजना के लिए उसे काफी मदद मिली है और इसे बहुत जल्द शुरू कर दिया जाएगा।
अन्य न्यूज़