नीलाम होगा महात्मा गांधी का ब्रिटेन के अधिकारी को लिखा पत्र

mahatma-gandhi-s-letter-to-britain-s-official-will-be-auctioned
[email protected] । Nov 26 2018 11:58AM

महात्मा गांधी द्वारा लिखा गया और उनके हस्ताक्षर वाला एक पत्र ऑनलाइन नीलाम होगा। उसके 20,000 डॉलर में बिकने की संभावना है। एक पन्ने के पत्र पर एम.के. गांधी नाम से हस्ताक्षर हैं।

बोस्टन। महात्मा गांधी द्वारा लिखा गया और उनके हस्ताक्षर वाला एक पत्र ऑनलाइन नीलाम होगा। उसके 20,000 डॉलर में बिकने की संभावना है। एक पन्ने के पत्र पर एम.के. गांधी नाम से हस्ताक्षर हैं। उक्त पत्र उन्होंने लॉर्ड पैथिक लॉरेंस को लिखा था जो भारत और बर्मा मामलों के राज्य सचिव थे। पत्र 10 अक्टूबर 1946 को नयी दिल्ली से लिखा गया था। इस पत्र में गांधी ने जन्मदिन की बधाई देने के लिए लॉरेंस के प्रति आभार प्रकट किया था।

इसमें उन्होंने लिखा था, ‘‘प्रिय मित्र, जन्मदिन की बधाई देने के लिए आपका आभार, इसी दिन 1918 में चरखे का भी पुनर्जन्म हुआ था।’’ लॉर्ड पैथिक लॉरेंस उस बातचीत में शामिल थे जिसके चलते भारत की आजादी का रास्ता साफ हुआ। नीलामी के लिए बोली पांच दिसंबर तक लगाई जा सकेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़