शीर्ष दस में से पांच कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 42,513 करोड़ रुपये बढ़ा

market-capitalization-of-five-of-the-top-10-companies-raised-rs-42-513-crore
[email protected] । Dec 16 2018 1:02PM

वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को समाप्त कारोबारी सप्ताह में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक तथा एचडीएफसी को नुकसान हुआ।

नयी दिल्ली। देश की शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों में पांच का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) संयुक्त रूप से पिछले सप्ताह 42,513.94 करोड़ रुपये बढ़ा। इसमें सर्वाधिक लाभ में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) रहा। एचयूएल, आईटीसी, इन्फोसिस तथा मारुति सुजुकी की बाजार हैसियत में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी। वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को समाप्त कारोबारी सप्ताह में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक तथा एचडीएफसी को नुकसान हुआ। 

समीक्षाधीन सप्ताह में एसबीआई का बाजार पूंजीकरण (एम कैप) 12,271.31 करोड़ रुपये बढ़कर 2,58,054.45 करोड़ रुपये तथा इन्फोसिस का एमकैप 10,724.92 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,08,248.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मारुति सुजुकी का एमकैप 10,270.73 करोड़ रुपये बढ़कर 2,31,215.10 करोड़ रुपये तथा हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) की बाजार हैसियत 7,348.99 करोड़ रुपये बढ़कर 4,01,932.02 करोड़ रुपये रही। आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,897.99 करोड़ रुपये बढ़कर 3,37,535.08 करोड़ रुपये रहा।दूसरी तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप 13,627.91 करोड़ रुपये घटकर 7,04,689.61 करोड़ रुपये रहा। वहीं टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 2,514.10 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 7,46,443.13 करोड़ रुपये रहा।

यह भी पढ़ें: कमजोर वैश्विक संकेतों, सुस्त मांग से सोना टूटा, चांदी भी कमजोर

एचडीएफसी की बाजार हैसियत 8,268.88 करोड़ रुपये घटकर 3,27,342.66 करोड़ रुपये तथा कोटक महिंद्रा बैंक का मूल्यांकन 5,149.40 करोड़ रुपये कम होकर 2,39,399.48 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एचडीएफसी बैंक का एमकैप 3,235.01 करोड़ रुपये घटकर 5,69,184.46 करोड़ रुपये रहा।बाजार पूंजीकरण के हिसाब से शीर्ष 10 कंपनियों में टीसीएस पहले पायदान पर रही। उसके बाद क्रमश: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, आईटीसी, एचडीएफसी, इन्फोसिस, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक तथा मारुति सुजुकी का स्थान रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़