शीर्ष 10 कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण में 60,198 करोड़ रुपये की वृद्धि
टीसीएस का एमकैप 17,204.68 करोड़ रुपये बढ़कर 10,91,362.33 करोड़ रुपये जबकि एचयूएल की बाजार हैसियत 16,035.72 करोड़ रुपये बढ़र 5,63,881.75 करोड़ रुपये पहुंच गयी। भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 3,518.83 करोड़ रुपये बढ़कर 2,82,079.59 करोड़ रुपये जबकि कोटक महिंद्रा बैंक 2,544.02 करोड़ रुपये की तेजी के साथ 3,88,414.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
नयी दिल्ली। देश की शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह संयुक्त रूप से 60,198.67 करोड़ का वृद्धि हुई। इसमें सर्वाधिक लाभ इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को हुआ। इसकेअलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल), हिन्दुस्तान यूनिलीवर लि. (एचयूएल), इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और भारती एयरटेल भी लाभ में रहीं। दूसरी तरफ एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस के बाजार मूल्यांकन में गिरावट दर्ज की गयी। इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 19,849.41 करोड़ रुपये उछलकर 5,26,627.07 करोड़ रुपये पहुंच गया।
इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने असम में 27 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास किया
टीसीएस का एमकैप 17,204.68 करोड़ रुपये बढ़कर 10,91,362.33 करोड़ रुपये जबकि एचयूएल की बाजार हैसियत 16,035.72 करोड़ रुपये बढ़र 5,63,881.75 करोड़ रुपये पहुंच गयी। भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 3,518.83 करोड़ रुपये बढ़कर 2,82,079.59 करोड़ रुपये जबकि कोटक महिंद्रा बैंक 2,544.02 करोड़ रुपये की तेजी के साथ 3,88,414.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस इंडसट्रीज लि. का एमकैप 1,046.01 करोड़ रुपये बढ़कर 12,64,021.09 करोड़ रुपये पहुंच गया। दूसरी तरफ, एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 7,755 करोड़ रुपये घटकर 7,69,364.60 करोड़ रुपये जबकि एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 4,445.63 करोड़ रुपये कम होकर 4,41,728.42 करोड़ रुपये पर आ गया। बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 4,121.69 करोड़ रुपये कम होकर 3,12,360.19 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 2,263.57 करोड़ रुपये घटकर 3,54,590.10 करोड़ रुपये पर आ गया। सर्वाधिक मूल्यांकन वाली कंपनियों में आरआईएल शीर्ष पर रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा। अवकाश के कारण कम कारोबारी दिवस वाले सप्ताह में बीएसई सेंसेक्स में 12.85 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की तेजी आयी।
अन्य न्यूज़