मारुति के नेक्सा नेटवर्क के पांच साल पूरे, 11 लाख इकाइयां बेचीं

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 23 2020 3:13PM
मारुति ने बयान में कहा कि 200 से अधिक शहरों में 370 शोरूम के साथ मात्रा के हिसाब से नेक्सा तीसरा सबसे बड़ा खुदरा वाहन ब्रांड है। नेक्सा नेटवर्क के जरिये कंपनी इग्निस, बलेनो, सियाज, एस-क्रॉस और एक्सएल6 मॉडलों की बिक्री करती है।
नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की प्रीमियम खुदरा श्रृंखला नेक्सा ने अपने परिचालन के पांच साल पूरे कर लिए हैं। इस दौरान उसने 11 लाख से अधिक इकाइयों की बिक्री की है। मारुति ने बयान में कहा कि 200 से अधिक शहरों में 370 शोरूम के साथ मात्रा के हिसाब से नेक्सा तीसरा सबसे बड़ा खुदरा वाहन ब्रांड है।
नेक्सा नेटवर्क के जरिये कंपनी इग्निस, बलेनो, सियाज, एस-क्रॉस और एक्सएल6 मॉडलों की बिक्री करती है। एमएसआई के कार्यकारी निदेशक विपणन एवं बिक्री शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘नेक्सा देश में किसी वाहन कंपनी की पहली पहल है। इसने ग्राहकों को एक नए प्रकार का खुदरा अनुभव दिया है।’’ उन्होंने कहा कि इस ब्रांड ने पांच साल में 11 लाख उपभोक्ताओं को सेवाएं दी है। कंपनी ने नेक्सा बिक्री नेटवर्क की शुरुआत 2015 में की थी।Keep up the excitement. Just one day to go for the reveal. Stay tuned for a special message from Ranveer Singh!#NEXA #CreateInspire pic.twitter.com/NjGeT1TjWs
— Nexa Experience (@NexaExperience) July 22, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












