Maruti की बिक्री मई में 10 प्रतिशत बढ़कर 1,78,083 इकाई पर

Maruti
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

मई में घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 1,51,606 इकाई हो गई। पिछले साल समान महीने में यह 1,34,222 इकाई रही थी। घरेलू बाजार में कंपनी की कुल यात्री वाहन बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 1,43,708 इकाई हो गई

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की थोक बिक्री मई में 10 प्रतिशत बढ़कर 1,78,083 इकाई रही है। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। पिछले साल मई में कंपनी ने 1,61,413 वाहन बेचे थे। मई में घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 1,51,606 इकाई हो गई। पिछले साल समान महीने में यह 1,34,222 इकाई रही थी। घरेलू बाजार में कंपनी की कुल यात्री वाहन बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 1,43,708 इकाई हो गई। पिछले साल समान महीने में यह 1,24,474 इकाई थी। समीक्षाधीन महीने में कंपनी की मिनी कारों ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री एक साल पहले की समान अवधि के 17,408 इकाइयों की तुलना में 30 प्रतिशत घटकर 12,236 इकाई रह गई।

इसे भी पढ़ें: कोल इंडिया की बिक्री पेशकश: संस्थागत निवेशकों के हिस्से को अधिक अभिदान

कॉम्पैक्ट कारों स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 71,419 इकाई हो गई। यह पिछले साल के समान महीने में 67,947 इकाई रही थी। मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री 586 से बढ़कर 992 इकाई रही। यूटिलिटी वाहनों ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और अर्टिगा की बिक्री 65 प्रतिशत बढ़कर 46,243 इकाई हो गई। एक साल पहले समान महीने में यह 28,051 इकाई रही थी। मई में कंपनी का निर्यात तीन प्रतिशत घटकर 26,477 इकाई रह गया। एक साल पहले समान महीने में यह 27,191 इकाई था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़