मारुति सुजुकी इंडिया ने शुरू की नई वैगन आर की बुकिंग
नयी कार 23 जनवरी को पेश की जाएगी। नयी वैगनगार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन होगा। ग्राहकों को एक लीटर इंजन का विकल्प भी मिलेगा। इसमें कंपनी स्वचालित गियर का विकल्प भी देगी।
नयी दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार से अपनी वैगनआर के नए संस्करण की बुकिंग शुरू कर दी। इसकी बुकिंग ग्राहक 11,000 रुपये में कर सकते हैं। कंपनी ने एक बयान में कि ग्राहक वैगन आर की तीसरी पीढ़ी के संस्करण की बुकिंग देशभर में फैले उसके अधिकृत डीलरों के यहां करायी जा सकती है। कंपनी ने कहा कि ग्राहक कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग भी करा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- कामकाज बंदी के चलते गर्त में पहुंची अमेरिकी अर्थव्यवस्था
नयी कार 23 जनवरी को पेश की जाएगी। नयी वैगनगार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन होगा। ग्राहकों को एक लीटर इंजन का विकल्प भी मिलेगा। इसमें कंपनी स्वचालित गियर का विकल्प भी देगी।
इसे भी पढ़ें- केन्द्र सरकार कानून बनाकर रोकेगी संपत्ति की फर्जी खरीद फरोख्त
The new-generation #MarutiSuzuki #WagonR is due to be launched this month, and bookings have opened at dealerships across India. #BigNewWagonR https://t.co/Hc5L4bJVD5
— TopGear India (@TopGearMagIndia) January 14, 2019
Ahead of its launch on January 23, Maruti Suzuki has now opened bookings for the new #WagonR. Booking amount + more info here: https://t.co/XB1orqGcRi
— Autocar India (@autocarindiamag) January 14, 2019
अन्य न्यूज़











