मारुति सुजुकी का मुनाफा चौथी तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ा

Maruti Suzuki''s profit up 10 percent in fourth quarter
[email protected] । Apr 27 2018 6:07PM

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया को 31 मार्च को समाप्त पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में 1,882.10 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है।

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया को 31 मार्च को समाप्त पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में 1,882.10 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। यह वित्त वर्ष 2016-17 की अंतिम तिमाही के 1,710.50 करोड़ रुपये की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने बयान में बताया, ‘‘प्रभावी ब्याज दर बढ़ने से शुद्ध मुनाफे पर असर पड़ा है। ’’कंपनी ने कहा कि 2017-18 की अंतिम तिमाही में शुद्ध बिक्री 14.4 प्रतिशत बढ़कर 20,594.30 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। इस दौरान कुल बिक्री 11.4 प्रतिशत बढ़कर 4,61,773 इकाई पर पहुंच गयी। 

पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 5.10 प्रतिशत बढ़कर 7,721.80 करोड़ रुपये रही। इस दौरान उसकी शुद्ध बिक्री 16.7 प्रतिशत बढ़कर 78,104.80 करोड़ रुपये पर और कुल बिक्री 13.4 प्रतिशत बढ़कर 17,79,574 इकाई रही। ।कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 2017-18 के लिए पांच रुपये अंकित मूल्य के प्रति शेयर पर 80 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़