ग्राहकों को मिलेगा अब आसानी से कार लोन, मारुति सुजुकी ने इंडियन बैंक से मिलाया हाथ

कार लोन के लिए मारुति सुजुकी ने इंडियन बैंक से हाथ मिलाया। इसके अलावा योजना के तहत शून्य प्रसंस्करण शुल्क, 30 लाख रुपये तक का मुफ्त दुर्घटना बीमा कवर, मुफ्त फास्टैग और 84 महीने तक की पुनर्भुगतान अवधि का लाभ मिल सकता है। योजना 30 जून 2022 तक खुली है।
नयी दिल्ली।मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने ग्राहकों को आसानी से कार लोन मुहैया कराने के लिए इंडियन बैंक से हाथ मिलाया है। कंपनी ने बुधवार को कहा कि इस साझेदारी के तहत उसके ग्राहक महानगर, शहरी, अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में इंडियन बैंक की 5,700 से अधिक शाखाओं से कर्ज ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: चार मई को खुलेगा LIC का IPO, 17 मई को लिस्टिंग, यहां देखें सारी डिटेल
इस विशेष योजना के तहत मारुति सुजुकी के ग्राहक कार की ऑन-रोड कीमत का 90 प्रतिशत तक कर्ज हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा योजना के तहत शून्य प्रसंस्करण शुल्क, 30 लाख रुपये तक का मुफ्त दुर्घटना बीमा कवर, मुफ्त फास्टैग और 84 महीने तक की पुनर्भुगतान अवधि का लाभ मिल सकता है। योजना 30 जून 2022 तक खुली है।
