Gujarat में मारुति सुजुकी का मेगा प्लान, ₹4,960 करोड़ से बनेंगी 10 लाख और गाड़ियां

मारुति सुजुकी इंडिया ने गुजरात के खोराज में अपनी उत्पादन क्षमता 10 लाख यूनिट प्रति वर्ष बढ़ाने के लिए 4,960 करोड़ रुपये के प्रारंभिक निवेश को मंजूरी दी है। यह रणनीतिक विस्तार बढ़ती घरेलू मांग और निर्यात को पूरा करने के लिए किया जा रहा है, क्योंकि कंपनी के मौजूदा प्लांट पूरी क्षमता पर काम कर रहे हैं।
ऑटो सेक्टर से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने गुजरात में अपनी विनिर्माण क्षमता बढ़ाने की दिशा में अहम कदम उठाया है। सोमवार को कंपनी के निदेशक मंडल ने करीब 4,960 करोड़ रुपये की लागत से जमीन अधिग्रहण और क्षमता विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
मौजूद जानकारी के अनुसार, यह जमीन गुजरात इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से खरीदी जाएगी और यह विस्तार गुजरात के खोराज औद्योगिक क्षेत्र में किया जाएगा। कंपनी ने नियामक फाइलिंग में बताया है कि प्रस्तावित विस्तार के तहत उत्पादन क्षमता में अधिकतम 10 लाख यूनिट प्रतिवर्ष तक की बढ़ोतरी की जा सकती है।
गौरतलब है कि मारुति सुजुकी की बोर्ड बैठक में केवल जमीन अधिग्रहण, विकास और शुरुआती तैयारियों से जुड़े खर्च को स्वीकृति दी गई है। कंपनी ने साफ किया है कि कुल निवेश की अंतिम राशि और चरणबद्ध तरीके से क्षमता स्थापना की योजना बाद में तय की जाएगी और उसके लिए फिर से बोर्ड की मंजूरी ली जाएगी।
कंपनी के मुताबिक, जमीन खरीद और उससे जुड़ी तैयारियों पर लगभग 4,960 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस निवेश को आंतरिक संसाधनों और बाहरी उधारी, दोनों के मिश्रण से पूरा किया जाएगा।
फिलहाल मारुति सुजुकी की कुल उत्पादन क्षमता हरियाणा के गुरुग्राम, मानेसर और खरखौदा, तथा गुजरात के हंसालपुर प्लांट को मिलाकर करीब 24 लाख यूनिट प्रतिवर्ष है, जबकि तकनीकी रूप से यह क्षमता 26 लाख यूनिट तक जा सकती है। इसमें पहले सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड में बनने वाली गाड़ियों का उत्पादन भी शामिल है, जिसे बाद में कंपनी में मिला दिया गया था।
कंपनी ने यह भी बताया कि मौजूदा सभी संयंत्र फिलहाल पूरी क्षमता पर काम कर रहे हैं। ऐसे में नए प्लांट और विस्तार की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी। ऑटो इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों का मानना है कि घरेलू बाजार में मजबूत मांग, निर्यात संभावनाओं और इलेक्ट्रिक वाहनों की तैयारी के चलते यह विस्तार रणनीतिक रूप से अहम है।
गौरतलब है कि इससे पहले साल 2024 में सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष तोशिहिरो सुजुकी ने घोषणा की थी कि कंपनी की भारतीय इकाई गुजरात में दूसरी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने के लिए करीब 35,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस प्रस्तावित प्लांट की वार्षिक उत्पादन क्षमता भी 10 लाख यूनिट रहने की योजना है।
उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार, गुजरात सरकार की औद्योगिक नीतियां, बेहतर लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन सुविधाएं मारुति सुजुकी के लिए आकर्षण का बड़ा कारण हैं। जमीन उपलब्ध कराने में गुजरात औद्योगिक विकास निगम की भूमिका को भी अहम माना जा रहा है।
अन्य न्यूज़












