नकदी संकट से जूझ रही एयर इंडिया के निदेशक मंडल की बैठक

meeting-of-the-board-of-directors-of-the-air-india-struggling-with-cash-crisis
[email protected] । Aug 18 2018 11:10AM

नकदी संकट से जूझ रही एयर इंडिया के निदेशक मंडल ने आज बैठक की। यह बैठक ऐसे समय हुयी जब सरकार कंपनी की मदद के लिये राहत पैकेज देने पर विचार कर रही है।

नयी दिल्ली। नकदी संकट से जूझ रही एयर इंडिया के निदेशक मंडल ने आज बैठक की। यह बैठक ऐसे समय हुयी जब सरकार कंपनी की मदद के लिये राहत पैकेज देने पर विचार कर रही है। एयर इंडिया के प्रस्तावित विनिवेश में नाकाम रहने के बाद सरकार कंपनी की वित्तीय हालत सुधारने के लिये शेयर पूंजी डालने और संभावित कर्ज माफी पर विचार कर रही है।

कंपनी के निदेशक मंडल में दो स्वतंत्र निदेशकों- आईटीसी के चेयरमैन वाई सी देवेश्वर और आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला के शामिल होने के बाद पहली बैठक है। सूत्रों ने कहा कि देवेश्वर बैठक में शामिल हुये लेकिन बिड़ला नहीं आये। निदेशक मंडल की बैठक में हुयी चर्चा के के बारे में अभी पता नहीं चला है।

नागर विमानन मंत्रालय एयर इंडिया के लिये 11,000 करोड़ रुपये का राहत पैकेज देने के लिये वित्त मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श कर रहा है। मार्च 2017 के अंत तक कंपनी का कुल कर्ज 48,000 करोड़ रुपये से अधिक था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़