एमेजॉन फायर स्टिक को टक्कर देती है Mi TV Stick, जानिए टीवी को कैसे बनाती है स्मार्ट

Mi TV Stick

एमेजॉन की फायर स्टिक की ही तर्ज पर शाओमी का Mi TV Stick बाजार में मौजूद है जो आपकी टीवी को स्मार्ट बना देगी। Mi TV Stick को जुलाई में यूरोप में लॉन्च किया गया था और फिर अगस्त में भारत के लिए लॉन्च किया गया।

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के बीच में अब धीरे-धीरे लोगों का घरों से बाहर निकलना शुरू हो गया है लेकिन वह अपना ज्यादातर समय घर पर ही बिता रहे हैं। बाहर खाने से ज्यादा घर पर पकाकर खाने में यकीन कर रहे हैं और समय व्यतीत करने के लिए वेबसीरीज, फिल्म और गेम का सहारा ले रहे हैं। ऐसे में बहुत से लोग अभी भी परेशान हैं कि उनके पास टीवी तो है मगर वह स्मार्ट नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: दस हज़ार रुपये से भी कम में लॉन्च हुआ रेडमी 9 स्मार्टफोन, जानें फीचर

एमेजॉन की फायर स्टिक की ही तर्ज पर शाओमी का Mi TV Stick बाजार में मौजूद है जो आपकी टीवी को स्मार्ट बना देगी। Mi TV Stick को जुलाई में यूरोप में लॉन्च किया गया था और फिर अगस्त में भारत के लिए लॉन्च किया गया। इसके जरिए यूजर्स अमेजन प्राइम, हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स इत्यादि के कंटेंट को टीवी पर स्ट्रीम कर सकेंगे।

कैसे करें कनेक्ट

Mi TV Stick को कनेक्ट करना बेहद आसान है। यूएसबी ड्राइव जैसी दिखने वाली Mi TV Stick को टीवी के यूएसबी ड्राइव से बस जोड़ना होगा। जिसके बाद आपकी टीवी स्मार्ट टीवी में तब्दील हो जाएगी। बता दें कि इसमें एंड्रॉयड टीवी 9 ऑपरेटिंग सिस्टम है जिससे गूगल प्ले स्टोर का एक्सेस मिलता है। इससे पहले शाओमी Mi TV Box 4 ला चुकी है। 

इसे भी पढ़ें: भारत सरकार के नए नियम ने चीन को घेरा, फोन और दवा कंपनियों को दिया तगड़ा झटका 

कम्पनी ने Mi TV Stick की कीमत महज 3,499 रुपए रखी है मगर यह डिस्काउंट के साथ यूजर्स को महज 2,799 रुपए में मिल जाएगा। यूजर्स बड़ी ही आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। कनेक्ट करने के बाद यह आपको खुद-ब-खुड गाइड करता हुआ चलेगा। Mi TV Stick का रिमोट हिन्दी भाषा को भी सपोर्ट करता है। इसे आप फोन की मदद से टीवी पर सेटअप कर सकते हैं साथ ही साथ इसमें मोबाइल डेटा को भी इस्तेमाल करने का ऑप्शन दिया गया है। Mi TV Stick में ऑक्टा-कोर कोर्टेक्स-A53 CPU और एआरएम Mali-450 GPU है। इसमें 1 GB की रैम और 8 GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़