कोरोना की मार, 1,900 से अधिक लोगों ने गंवाई अपनी नौकरी

mizo job

मिजोरम युवा आयोग (एमवाईसी) के एक अधिकारी के मुताबिक कोविड-19 महामारी के कारण मिजोरम के 1,900 से अधिक लोग रोजगार खो चुके है।अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 1,900 से अधिक लोग अपना रोजगार खोकर वापस आ चुके हैं और उन्होंने युवा विकास के लिए राज्य सरकार की एजेंसी एमवाईसी में अपना पंजीकरण कराया है।

आइजोल। मिजोरम युवा आयोग (एमवाईसी) के एक अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में काम कर रहे मिजोरम के 1,900 से अधिक लोग अपना रोजगार खोकर वापस आ चुके हैं। अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 1,900 से अधिक लोग अपना रोजगार खोकर वापस आ चुके हैं और उन्होंने युवा विकास के लिए राज्य सरकार की एजेंसी एमवाईसी में अपना पंजीकरण कराया है।

इसे भी पढ़ें: एयरटेल से जुड़ेगा कार्लाइल ग्रुप, डेटा सेंटर कारोबार में खरीदेगा 25 फीसदी हिस्सेदारी

उन्होंने कहा,‘‘वैश्विक महामारी के कारण नौकरी गंवाने वाले कुल 1,903 युवाओं ने सोमवार तक युवा आयोग में अपना नाम दर्ज कराया है।’’ मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने आयोग से कहा है कि वह नौकरी गंवाने वाले युवाओं की सहायता करें। इन युवाओं को कौशल विकास और रोजगार की तलाश में मदद दी जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़