वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन के दूसरे दिन हुए 21,300 से अधिक करार

more-than-21-300-contracts-on-the-second-day-of-vibrant-gujarat-conference
[email protected] । Jan 20 2019 10:54AM

वाणिज्यिक कर के राज्य आयुक्त पी डी वाघेला ने कहा, “हम अब भी एमओयू के मूल्य का आकलन कर रहे हैं। इनमें से अधिकतर समझौते औद्योगिक क्लस्टर से सहयोग बढ़ाने से जुड़े हैं।”

गांधीनगर। वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को 21,300 से अधिक समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गए। इनमें से अधिकतर रणनीतिक भागीदारी से जुड़े हैं। इनमें से 21,000 एमओयू केवल सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) क्षेत्र में हुए।

अधिकारियों ने बताया कि इन सभी एमओयू के मूल्य का आकलन अब तक नहीं किया जा सका है। इनमें से अनुषंगी सेवाओं के लिए एमएसएमई और बड़ी कंपनियों के बीच 3,228 करोड़ रुपये के समझौते हुए।

वाणिज्यिक कर के राज्य आयुक्त पी डी वाघेला ने कहा, “हम अब भी एमओयू के मूल्य का आकलन कर रहे हैं। इनमें से अधिकतर समझौते औद्योगिक क्लस्टर से सहयोग बढ़ाने से जुड़े हैं।” 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़